ज्ञान, कला और संगीत की देवी की पूजा हुई संपन्न।
लोकेशन- चंपानगर,पूर्णिया
पूर्णिया जिला अन्तर्गत कृत्यानंद नगर प्रखंड के चंपानगर ओ पी क्षेत्र में बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक ओर जहाँ किसानों ने अपने किसानी यंत्रों की पूजा अर्चना की तो वहीं छात्र छात्राओं ने विद्यालयों में विद्या की देवी माँ शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। चंपानगर बाजार स्थित हर वर्ष की तरह इस बार भी मेडजी प्री स्कूल में निर्देशक गौरव मेहता की निगरानी में हर्ष उल्लास के साथ बसंत पंचमी का आयोजन किया गया।बैधनाथ उच्च विद्यालय जगनी चंपानगर में भी इस बार सादगी के साथ बसंत पंचमी का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के पूर्णिया जिला अध्यक्ष माननीय राजेश सिंह व जिला महासचिव विभूति सिंह चंपानगर बाजार में अपने टीम के साथ पूजा स्थल का मुआइना करते नजर आए। शांति व सुरक्षा के साथ विसर्जन का कार्य भी संपन्न हुआ।