
शिक्षकों का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का कार्यक्रम
शिक्षकों का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है । नेशनल इनिटीएटिव फोर स्कूल हेड एंड टीचर होलिस्टिक एडवांसमेंट’ निष्ठा मानव संसाधन विकास विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण नई दिल्ली द्वारा तैयार प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो पूरे भारत के सभी शिक्षकों के लिए है। पूर्णिया जिला में यह प्रशिक्षण बीआरसी पूर्णिया पूर्व और धमदाहा में संचालित किया जा रहा है। बीआरसी पूर्णिया पूर्व में 150 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। प्रशिक्षण दे रहे के आरपी सज्जाद करीम एवं तरुण यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाषा, पर्यावरण, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के शिक्षण शास्त्र का चर्चा की जा रही है। बाल केंद्रित शिक्षा विद्यालय आधारित मूल्यांकन गतिविधि तथा गणित कक्षा संचालन के तरीके बताए गए हैं। केआरपी सुभाष चंद्र गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 8 बेंचों में यह प्रशिक्षण चलेगा वर्तमान में दूसरे बैच का प्रशिक्षण चल रहा है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मजहर सउद मौजूदी में प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को विद्यालय में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। परिषद की व्यवस्था संबंधित कार्यों का निष्पादन लेखापाल सतनारायण अवस्थी द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण में सुलोचना कुमारी, रीना कुमारी, नीलिमा कुमारी, श्रवण कुमार कंचन कुमार इत्यादि ने भाग लिया।