दिवाली एवं छठ को लेकर शांति समिति की बैठक
अनुमंडल मुख्यालय स्थित थाना प्रांगण में दिवाली एवं छठ को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमसागर कर रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि काली पूजा के अवसर पर लगने वाले मेला के लिए लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। मेला कमेटी को मेला के संचालन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी भी थाना को देना पड़ेगा। लाइसेंस लेने के लिए मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को आवेदन के साथ-साथ फोटो एवं मोबाइल नंबर भी देना होगा, साथ ही मेला आयोजन में समिति के द्वारा बहाल किए जाने वाले स्वयंसेवकों की सूची भी थाना को देना अनिवार्य होगा। वही दिवाली एवं छठ के अवसर पर बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में पटाखा बेचने वाले दुकानदार को पटाखा से संबंधित लाइसेंस लेना जरूरी है। लाइसेंस के बिना पटाखा बेचने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बतौर जुर्माना भी भारी रकम वसूला जाएगा। दोनों त्यौहार के दौरान किसी प्रकार का भी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी। मेला के दौरान दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल पर्याप्त संख्या में जगह-जगह तैनात किए जाएंगे। किसी प्रकार के भी बातों की जानकारी के लिए सीधे तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क स्थापित करें ना कि किसी अफवाह पर ध्यान दें। बैठक में पुलिस अंचल निरीक्षक, धमदाहा के थाना अध्यक्ष राज किशोर शर्मा,अवर निरीक्षक राजीव कुमार आजाद, मुकेश कुमार देव, जितेंद्र मुखिया, मोहम्मद सजा जुलूस, अशोक यादव आदि उपस्थित थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान