
काली कमाई का कुबेर निकला पूर्णिया का सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विजिलेंस की छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा – PATNA VIGILANCE RAID
पटना : राजधानी पटना के दानापुर स्थित गोला रोड पर बने लोटस एब्रॉड अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 801 में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है. यह फ्लैट पूर्णिया के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा का है.
छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का खुलासा : विजिलेंस टीम ने फ्लैट से 56 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का पता लगाया है. इसके साथ ही 35 लाख रुपये के सोने के गहने, कई फ्लैट और दुकानों के कागजात, 15 बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
बिहार और बाहर की संपत्तियों के कागजात मिले : छापेमारी के दौरान दिल्ली, भागलपुर और सिलीगुड़ी में फ्लैट और दुकानों की खरीद से जुड़े कागजात भी जब्त किए गए हैं. साथ ही एक बुलेट मोटरसाइकिल और अन्य वाहन भी विजिलेंस टीम के कब्जे में आए हैं.
हाई कोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई : बता दें कि मुकुल कुमार झा पूर्व में हाजीपुर में सदर अंचलाधिकारी के पद पर तैनात थे. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच के दायरे में लाया गया था. कोर्ट के सर्च वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
एक साथ कई ठिकानों पर विजिलेंस की कार्रवाई : मुकुल कुमार झा इस समय पूर्णिया में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. दानापुर के साथ-साथ पूर्णिया और अन्य स्थानों पर भी विजिलेंस विभाग की समानांतर छापेमारी जारी है.
”जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि मुकुल झा ने अपनी सेवा अवधि में 56 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है. अब तक 15 बैंक खातों की जानकारी मिली है. करीब 31 लाख रुपये नकद और ज्वेलरी बरामद किए गए हैं.”- राजेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएसपी, विजिलेंस