
मानव शृंखला की सफलता को लेकर विद्यालय के बच्चों ने अपने माता पिता को लिखा पत्र
आगामी 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला को लेकर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। सभी बच्चों ने मानव शृंखलासे संबंधित पत्र अपने माता या पिता को लिखा है। मध्य विद्यालय सिमरिया गढ़बनैली के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार राय ने बताया कि बच्चों द्वारा अपने माता पिता को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिखे गए पत्र की दो प्रतियां बनवाई गई है l जिसमें से एक संकुल समन्वयक के माध्यम से जिला तक पहुंचाई जाएगी। एक प्रति विद्यालय में सुरक्षित रहेगी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों को कैंडल मार्च के लिए भी तैयार कर ली गई है। वहीं शृंखला को लेकर आए दिन विद्यालय में कोई न कोई गतिविधि करायी जा रही है ताकि जनमानस तक इस संदेश को पहुंचाया जा सके। आदर्श मध्य विद्यालय कसबा में भी छात्र-छात्राओं द्वारा मानव शृंखला की सफलता को लेकर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। वरीय शिक्षक जलज लोचन ने बताया कि मानव शृंखला को लेकर विद्यालय के बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
HINDUSTAAN