Home पूर्णिया पंचायत भवन की जमीन शीघ्र होगी अतिक्रमण मुक्त.

पंचायत भवन की जमीन शीघ्र होगी अतिक्रमण मुक्त.

2 second read
Comments Off on पंचायत भवन की जमीन शीघ्र होगी अतिक्रमण मुक्त.
0
208

पंचायत भवन की जमीन शीघ्र होगी अतिक्रमण मुक्त.

प्रखंड के चम्पानगर बाजार स्थित कोहवारा पंचायत भवन की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में केनगर अंचलाधिकारी अनुज कुमार के निर्देश पर अंचल के सरकारी भू-मापक द्वारा जमीन की मापी की गई। इस भू- मापी से कई लोगों ने खुशी का इजहार किया वही पंचायत प्रांगण में कई दशकों से दुकानें टूटने पर व्यवसायी तनाव ग्रसित हो गए हैं। पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम ने बताया कि कोहवारा पंचायत को एक एकड 70 डिसीमस जमीन कोहवारा गांव के जमीनदाता द्वारा खतियानी से प्राप्त है। यहां कुछ दुकानदारों ने बिना प्रशासनिक अनुमति से पक्की दुकाने बनाकर अतिक्रमण कर रखी है। वही अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त के बाद खाली जमीन पर सिलसिलेवार ढंग से दुकानें बनायी जाएगी। मालूम हो की जिला पदाधिकारी राहुल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, डीडीसी अमन शमीर, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ,जिला मत्स्य पदाधिकारी, केनगर बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, सीओ अनुज कुमार ने मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर कोहवारा पंचायत के रामनगर समर नेचुरल प्लांट का निरीक्षण निरीक्षण किया था ।निरीक्षण दौरान पंचायत की जमीन अतिक्रमण रहने की शिकायत पर जिला पदाधिकारी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…