
नये 19 हजार जुड़े, फिर भी 11 हजार वोटर हो गए कम.
पूर्णिया जिले में 19 हजार नये मतदाता बने, इसके बावजूद एक साल के दौरान 11 हजार वोटर कम हो गए। बायसी, कसबा, बनमनखी, रूपौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में कमी आयी है, जबकि धमदाहा, पूर्णिया व अमौर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। प्रारूप मतदाता सूची के मुताबिक पूर्णिया जिले के सात प्रखंडों में कुल 2041187 मतदाता हैं। एक मार्च 2019 में तैयार मतदाता सूची के मुताबिक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2053002 था। यान करीब पौने दो साल में 11,815 मतदाता कम हो गए। वह भी तब जब 19 हजार नये मतदाता बने। उप निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव के मुताबिक कई मतदाताओं के नाम कट गए, कुछ मतदाता यहां से कहीं और शिफ्ट हो गए। इस वजह से मतदाताओं की संख्या में कमी आयी है।
प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर को किया गया है। अमौर विधानसभा क्षेत्र में 2019 में मतदाताओं की संख्या 299194 थी, जो कि अब 300540 हो गयी। मतदाता की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। बायसी में 2019 में मतदाताओं की संख्या 266584 थी जो अब घटकर 261410 हो गयी है। यानि पांच हजार मतदाता कम हुए हैं। कसबा में मतदाताओं की संख्या 280783 थी जो कि अब 275023 हो गयी है। यहां भी मतदाताओं की संख्या में पांच हजार कम हुए हैं। बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में 2019 में 297656 मतदाता थे जो कि अब 293997 रह गए हैं। रूपौली विधानसभा क्षेत्र में 2019 में 301770 थे जो कि अब दिसंबर 2019 में 301251 रह गए हैं। धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में मार्च 2019 तक 304958 थे जो कि अब 306519 हो गए। पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में 2019 में 302057 मतदाता थे, इसमें मामूली वृद्धि हुई है। अब यहां मतदाताओं की संख्या 302447 हो गयी है।
HINDUSTAAN