
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की हुई मासिक समीक्षा.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का मासिक प्रतिवेदन बैठक सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह आरबीएसके नोबल पदाधिकारी डॉ. एसके वर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। इस मासिक प्रतिवेदन बैठक में डॉ. आरपी सिंह जिला समन्वयक आरबीएसके पूर्णिया ने दिसम्बर माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रस्तुत प्रतिवेदन में आरबीएसके दलों के द्वारा 33002 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया है और 1853 बच्चों को रेफर किया गया है। इसके निमित्त जिला से बाहर चिकित्सा के लिए 3 बच्चों को जन्मजात हृदय में छेद के ऑपरेशन के लिए इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शेखपुरा पटना में भेजा गया। पटना में एक बच्चे का सफल आपरेशन हुआ है और शेष दो बच्चों को फरवरी के अंतिम सप्ताह के लिए संस्थान के डॉक्टरों द्वारा समय दिया गया है। बैठक में सिविल सर्जन की ओर से अतिकुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर एनआरसी में भेजने का निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके वर्मा द्वारा गाड़ियों के लॉगबुक ईमानदारी से भरने के आदेश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान कुछ आयुष चिकित्सकों की ओर से एंबुलेंस की स्थितियों के बारे में जानकारी दिए जाने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो सभी के अनुबंध निरस्त की कार्रवाई हो सकती है। इससे पूर्व एएनमए प्रशिक्षण केन्द्र में कुष्ठ उन्मूलन के लिए ऑनलाइन कार्य पर भी चर्चा किया गया। अपरमुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके वर्मा ने यहां कुष्ठ कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
HINDUSTAAN