
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज पूर्णिया में आयोजित ‘गरीब कल्याण
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज पूर्णिया में आयोजित ‘गरीब कल्याण जनसभा’ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ sanjayjaiswalMP जी,केंद्रीय मंत्री श्री nityanandraibjp जी व साथी मंत्रीगणों के साथ शामिल हुआ। यह 8 वर्ष जनाकांक्षाओं की पूर्ति के रहे हैं, जो दिखलाते हैं कि यदि यह सब आजादी के बाद से ही होने शुरू हो गयें होते तो आज देश की तस्वीर ही कुछ और होती।