Home पूर्णिया कोसी स्नातक निर्वाचन का प्रारूप जारी, नौ दिसंबर तक दावा अपत्ति.

कोसी स्नातक निर्वाचन का प्रारूप जारी, नौ दिसंबर तक दावा अपत्ति.

0 second read
Comments Off on कोसी स्नातक निर्वाचन का प्रारूप जारी, नौ दिसंबर तक दावा अपत्ति.
0
417

कोसी स्नातक निर्वाचन का प्रारूप जारी, नौ दिसंबर तक दावा अपत्ति.

कोसी स्नातक निर्वाचन का प्रारूप मतदाता सूची शनिवार को जारी कर दिया गया। कुल वोटर की संख्या 82454 है, जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 63630 और महिला वोटरों की संख्या 18855 है। इसके अलावा थर्ड जेंडर के नौ वोटर के नाम भी इसमें शामिल हैं।

मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता नौ दिसंबर तक दावा आपत्ति कर सकेंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि दावा आपत्ति के दौरान वैसे मतदाता जिनका नाम किसी कारणवश छूट गया है, वह भी इस अवधि में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा निर्धारित समय में किसी के नाम में अगर किसी तरह की गलती रह गई हो या दूसरे तरह की गलती हो, कोई ऐसे हैं जो सूची से अपना नाम हटाना चाहते हैं या किसी को किसी और के नाम पर आपत्ति है तो वो दर्ज करा सकते हैं। इन आपत्तियों का निपटारा 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2019 को किया जाएगा।

HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…