जनता दरबार में सुलझाए गए भूमि विवाद के मामले.
भूमि विवाद को लेकर केनगर थाना तथा चम्पानगर ओपी प्रांगण में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। केनगर थाना में अंचलाधिकारी अनुज कुमार व थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार तथा चम्पानगर ओपी में राजस्व कर्मचारी राधामोहन झा व ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो के संयुक्त नेतृत्व में विवादों का हल निकाला गया। पदाधिकारियों ने थाना क्षेत्र के पंचायत क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना। अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि आज के जनता दरबार में केनगर थाना में 16 लंबित मामले में 8 मामले का निष्पादन किया गया जबकि 6 नए मामले आए। चम्पानगर मे राजस्व कर्मचारी राधामोहन झा ने बताया कि 8 मामले की सुनवाई की गई जिसमें 6 मामले का निष्पादन किया गया। अगले शनिवार को बचे मामले की सुनवाई होगी। केनगर थानाध्यक्ष तथा चम्पानगर ओपी के ओपी अध्यक्ष ने उपस्थित पक्षों को हिदायत देते हुए कहा कि हुए फैसले के विरुद्ध कोई पक्ष किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं करेंगें। कोई पक्ष शांति भंग करने का समस्या उत्पन्न करेंगे तो जांच में दोषी पाए जाने वाले पक्षों के विरुद्ध एक पक्षीय कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भीड़ को पुलिस के अन्य अधिकारी शांति व्यवस्था में लगे रहे
HINDUSTAN