स्वास्थ्य सूचकांक में जिला 9 से 14 वें स्थान पर खिसका
जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अक्टूबर माह जिला 9 वें स्थान पर था। यह स्थान से भी जिला खिसककर 14 वें स्थान पर पहुंच गया है। राज्य सूचकांक में पूर्णिया जिला को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 14 वें स्थान पर रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि पूर्णिया जिला अक्टूबर माह में 9 वें स्थान पर था। नवम्बर माह में 14 वें स्थान पर खिसक गया है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा और योजनाप्रद कार्यो में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में पदाधिकारियों के बीच समीक्षा कर कार्य को आगे बढ़ाने की दिशा में विचार की जायगाी ताकि जिला आगे बढ़ सके।
HINDUSTAAN