बस की चपेट में आकर बच्ची की मौत
पूर्णिया। थाना क्षेत्र के फकीर टोली चौक के समीप स्टेट हाइवे 99 पर बस के चपेट में आने से एक बच्ची की घटनास्थल पर पर ही मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान बायसी थाना क्षेत्र के हरेरामपुर ग्राम निवासी नरेश की पुत्री नूरी उम्र पांच के रूप में की गई है।
इस घटना से पीड़ित परिजनों में मातम का माहौल छाया हुआ है। घटना की सूचना अमौर थाने को दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बच्ची सड़क पार कर नानी के यहा नहाने जा रही थी। सड़क पार करने के दौरान बच्ची बस के टक्कर से उसकी मौत हो गई। इधर अमौर पुलिस ने बस बीआर 11 ई 5513 सालेहा ट्रैवल्स को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
स्रोत-जागरण