Home पूर्णिया एक तरफ covid19 की कहर तो दूसरी तरफ के0 नगर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध उगाई की लहर ।

एक तरफ covid19 की कहर तो दूसरी तरफ के0 नगर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध उगाई की लहर ।

0 second read
Comments Off on एक तरफ covid19 की कहर तो दूसरी तरफ के0 नगर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध उगाई की लहर ।
0
280

पूर्णिया जिला के कृत्यानंद नगर प्रखंड के सरकारी अस्पताल में अस्पताल कर्मियों द्वरा ग़रीब मजदूर लाचार पेसेंट से सरकारी सेवा प्रदान करने पर की जाती हैं अबैध वसुली । इस तरह के कई ए0एन0एम कर्मचारियों ने कई सेवाओं पर करती हैं अवैध रुपये की   वसुली यहाँ तक की प्रसव के लिए आए मरीजों को तो कहते हैं कि अभी कोरोना चल रही है अगर मुझे दो हजार या पंद्रह सौ रुपये दो गे तो ही मैं पेसेंट को देखूँगी । नहीं तो कोई तरह के बहाने बनाते हुए कहती ही कि पूर्णिया रेफेर कर देंगे अभी नहीं होगा और पेसेंट को तरह तरह से डरा धमका कर एमरजेंसी पंजीकरण के पर्चे का 20 रुपया अपने मन से प्रेवेट दवाई देने के उपरान्त 4 सौ से 5 सौ तक के बिल और प्रसव के बाद अगर दो ए0एन0एम हैं तो कम से कम 1हजार रुपये लिए बिना रुपया प्रसव नहीं करते हैं । के 0 नगर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शशी चंद्र झा ने इस तरह के मामलों को आखिर अपने संज्ञान में क्यों नहीं लेते हैं । आखिर कब तक चलेगा ये अबैध असुली कि काली कारोबारियों आइए हम आपको दिखाते हैं इस वीडियो में कुछ अस्पताल के भ्रष्ट कर्मचारियों को जो कि प्रसव के दौरान पेसेंट से पैसे भी लेती हैं और जब इसकी सूचना हमारे संवाददाता को मिलने पर हमारे संवाददाता ने पूछे भ्रष्ट कर्मचारि ए0एन0एम0 दीदी को तो उसने हमारे संवाददाता से तनावपूर्ण क्या कुछ कह रही हैं जानते हैं ।

 

पूर्णिया से कौनेन रज़ा की रिपोर्ट

Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…