
जी डि गोयनका विद्यालय पूर्णिया में जन्माष्टमी के उत्सव का आयोजन
दिनांक 18-08-2021 को जी डि गोयनका विद्यालय पूर्णिया में जन्माष्टमी के उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन को भव्य स्तर पर आयोजित किया गया था। उत्सव की शुरुआत लड्डू गोपाल की प्रतिमा की पूजा के साथ हुआ। पूजा में सभी विद्यार्थिगण और शिक्षकगण की उपस्थिति रही। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष महोदय पीयूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष महोदय शैलेन्द्र गुप्ता, प्रधानाचार्या महोदया स्वाति अहमद , उपप्रधानाचार्य साईं राम वरादा, तथा सभी सम्मानित समन्वयक और अतिथिगण भी मौजूद रहे। लड्डू गोपाल की आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत हुई। सबसे पहले प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने श्री कृष्णा के जीवन के कई लीलाओं जैसे- रास लीला, गोवर्धन पर्वत कथा, कालिया नाग संहार आदि का गीतिनाट्य रूप में मंचन किया। सभी प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को राधा-कृष्णा वेश भूषा में आने का निर्देश दिया गया था, जिससे सभी नंन्हे मुन्हे बच्चे एक दैवीय झलक दे रहे थे। पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया था। इसके बाद वरिष्ठ बच्चों ने एक सामूहिक भजन प्रस्तुत किया। जिसे सुन कर सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद संवाद प्रस्तुति द्वारा श्री कृष्णा के जीवन के कई महवपूर्ण घटनाओं के बारे में दर्शको को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अगले चरण में श्री हरि विष्णु के कई अवतार को जैसे- मत्स्यावतार, वामनावतार, कृष्णावतार, रामावतार इत्यादि को भरतनाट्यम और कत्तख नृत्य के माध्यम से दिखाया गया। दर्शक इन कार्यक्रमों को देख कर भावविभोर हो गए। कार्यक्रम के अंत में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उत्सव के दौरान सभी बच्चे उत्साहित नजर आ रहे थे। इस उत्सव के दौरान विद्यालय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। उत्सव का समापन बच्चों द्वारा धन्यवाद प्रस्तुति के साथ हुआ। पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट