बिहार : पूर्णिया में आठ साल की मासूम बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या
आठ साल की नाबालिग बच्ची के साथ चार नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। मामला धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है। इस जघन्य हत्याकांड को रविवार देर रात अंजाम दिया गया। सोमवार सुबह बच्ची की लाश मिलने के बाद खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने दो आरोपियों को न सिर्फ पकड़ लिया, बल्कि एक के घर से बच्ची के कपड़े भी बरामद कर लिए गए। धमदाहा के एसडीपीओ प्रेम सागर ने बताया कि दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी की तलाश में छापेमारी जारी हैं।
बच्ची के पिता ने बताया कि रविवार की शाम दरवाजे के बाहर अलाव के पास बैठे थे। बच्ची ने कहा कि टीवी देखने जा रही है। रात आठ बजे तक बच्ची के वापस नहीं आने के बाद परिवार के लोग ढूंढ़ने लगे, पर वह कहीं नहीं मिली। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर आस-पड़ोस सब जगह गए, पर कोई खोजखबर नहीं लगी। सोमवार सुबह गांव की एक महिला ने बच्ची की खून सनी लाश को एक गुमटी के बगल में देखा। शोरशराबा सुनकर परिवार के लोग देखने पहुंचे। परिजन लाश को उठाकर घर लाए। कुछ ग्रामीणों की तत्परता से शाम तक आरोपियों का पता चल गया।
HINDUSTAAN