स्वास्थ्य केन्द्र व छठ घाट तालाब में निर्माण कार्य का शिलान्यास
प्रखण्ड के पोठिया रामपुर तथा गोकुलपुर पंचायत में धमदाहा विधायक लेशी सिंह ने दो सड़क का पक्कीकरण, स्वास्थ्य केन्द्र तथा छठ घाट तालाब में सिढ़ी निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक ने गोकुलपुर पंचायत में प्राथमिक विद्यालय जगनी से कुम्हार टोला पूर्व हाट धनाहरा तक, पोठिया रामपुर पंचायत में जयमंगला पुस्तकालय भवन से फुलेश्वर मेहता के घर तक पीसीसी सड़क और इसी पंचायत में जयमंगला गांव में हीं स्वास्थ्य केन्द्र एवं छठ घाट पोखर में सिढ़ी निर्माण का शिलान्यास की। मौके पर विधायक ने एक सभा को भी सम्बोधित की। सभा में मंच संचालन जिप सदस्य सुनील मेहता ने किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा समाज के सभी वर्गों का विकास हीं हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र में सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है। क्षेत्र में विकास कार्य को गिनाया नहीं जाता यह महसूस करने करने की बात है। क्षेत्र में सड़कों और पुल पुलिया का जाल बिछा दिया गया है। जो सड़क पक्कीकरण से वंचित है उसे चुनाव से पहले हीं पक्कीकरण करवा लिया जाएगा। उन्होंने कहा आपलोग मुझे सेवा करने का अवसर दें मैं आपके विश्वास पर खड़ी उतरूंगी। इस मौके पर मुखिया मशुद आलम उर्फ बबलू, सुबोध मेहता, ललिता देवी, मो. मतीन, लाल बावा, सीताराम फौजी आदि ने संबोधित किया तथा विधायक लेशी सिंह के द्वारा कराये गए विकास कार्यों को गिनाया।
HINDUSTAAN