Home पूर्णिया स्वास्थ्य केन्द्र व छठ घाट तालाब में निर्माण कार्य का शिलान्यास

स्वास्थ्य केन्द्र व छठ घाट तालाब में निर्माण कार्य का शिलान्यास

0 second read
Comments Off on स्वास्थ्य केन्द्र व छठ घाट तालाब में निर्माण कार्य का शिलान्यास
0
382

स्वास्थ्य केन्द्र व छठ घाट तालाब में निर्माण कार्य का शिलान्यास

प्रखण्ड के पोठिया रामपुर तथा गोकुलपुर पंचायत में धमदाहा विधायक लेशी सिंह ने दो सड़क का पक्कीकरण, स्वास्थ्य केन्द्र तथा छठ घाट तालाब में सिढ़ी निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक ने गोकुलपुर पंचायत में प्राथमिक विद्यालय जगनी से कुम्हार टोला पूर्व हाट धनाहरा तक, पोठिया रामपुर पंचायत में जयमंगला पुस्तकालय भवन से फुलेश्वर मेहता के घर तक पीसीसी सड़क और इसी पंचायत में जयमंगला गांव में हीं स्वास्थ्य केन्द्र एवं छठ घाट पोखर में सिढ़ी निर्माण का शिलान्यास की। मौके पर विधायक ने एक सभा को भी सम्बोधित की। सभा में मंच संचालन जिप सदस्य सुनील मेहता ने किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा समाज के सभी वर्गों का विकास हीं हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र में सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है। क्षेत्र में विकास कार्य को गिनाया नहीं जाता यह महसूस करने करने की बात है। क्षेत्र में सड़कों और पुल पुलिया का जाल बिछा दिया गया है। जो सड़क पक्कीकरण से वंचित है उसे चुनाव से पहले हीं पक्कीकरण करवा लिया जाएगा। उन्होंने कहा आपलोग मुझे सेवा करने का अवसर दें मैं आपके विश्वास पर खड़ी उतरूंगी। इस मौके पर मुखिया मशुद आलम उर्फ बबलू, सुबोध मेहता, ललिता देवी, मो. मतीन, लाल बावा, सीताराम फौजी आदि ने संबोधित किया तथा विधायक लेशी सिंह के द्वारा कराये गए विकास कार्यों को गिनाया।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…