पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया पंचायत के अंतर्गत श्रीनगर चौक के पास पाट गोदाम में अहले सुबह भीषण आग लग गई जिससे आस पास के लोगो मे दहशत का माहौल पैदा हो गया,घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है जब आस पास के लोगो ने देखा कि पाट गोदाम से अचानक धुंआ निकल रहा है, धुआं निकलता देख ग्रामीणों होश उड़ गया , आनन फानन में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डिमिया पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष अंगद मंडल को दी। घटना की जानकारी मिलते ही अंगद मंडल के द्वारा घटना की सूचना पूर्णिया अग्निशमन एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा और अग्निशामक पदाधिकारी रॉय बिमल विद्रोही को दिया गया, घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा,ASI राजकुमार रजक ASI भोला कुमार सिंह और अग्निशामक पदाधिकारी रॉय बिमल विद्रोही महेश कुमार यादव दयानंद मंडल स्वरदीप कुमार रजनीकांत अग्निक मोहम्मद सलाम फायर इंचार्ज कटिहार एस एस यादव बायसी के मंजीत कुमार पाण्डेय राजा बाबू घटना स्थल पर पहुंचकर आग की स्तिथियों का जायजा लिया, बता दे कि ये पाट गोदाम कटिहार पूर्णिया मुख्य सड़क मार्ग के श्रीनगर चौक पर है जहां सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आस पास में रह रहे है, यह जुट गोदाम गुलाबबाग के सुरेंद्र भगत का बताया जा रहा है , अगलगी की घटना इतना ख़ौफ़नाक था कि आज -पास के हजारों ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी लोग घटनास्थल पर पहुंच कर आग स्तिथि को काबू करने में लगा। बता दे कि आग को पाँच घंटे काफी मशक्कत पूर्णियाँ, कटिहार, बायसी, बनमनखी, धमदाहा से आये सात अग्निशमन गाड़ियों और दो जेसीबी तथा तीन पम्पिंग सेट मुफस्सिल प्रशासन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीण की सहायता से आग पर काबू पाने कोशिश किया जा रहा है, आग इतनी तेज थी कि गोदाम में रखे सारा पाट देखते ही देखते आग के आगोश में आ गया,चंद पल में सारा पाट जलकर राख में बदल गया,अब बड़ा सवाल उठता है घनी आबादी में जुट गोदाम बनाने वाले आखिर किस मंशा से जुट गोदाम बना डाला। क्या अगर किसी तरह की कोई अनहोनी होता तो इसका जिम्मेदार कौन होता, ग्रामीणों ने बताया कि यह आग बिजली के शार्ट सर्किट के द्वारा लगा है खबर लिखे जाने तक फिलहाल आग पर अग्निशमन के द्वारा काबु पाने की मशक्कत जारी था।वही जब शार्ट सर्किट से आग लगने की बाते सामने आई तो इसको लेकर जब बिजली विभाग के मानव बल के कर्मी शिवकुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इनके पास कंजिमर नही है न तो इनके पास बिजली जलाने की अनुमति है, बिजली विभाग के मानव बल कर्मी शिवकुमार सिंह ने कहा ये बिजली चोरी कर जला रहे थे, अब इस अगलगी की घटना कई तरह के सवालों के घेरे में आ रहा है, पहली तो ये की मानक के विपरीत ये जुट गोदाम चल रहा था ,दूसरी ओर ये जुट मिल बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहा था,कई मासूम लोगो की जान जा सकती थी ,कई लोगो का घर बर्बाद कर सकता था, अब बड़ा सवाल उठता है क्या ऐसे घोर अनियमितता से संचालित कर रहे जुट गोदाम पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है,क्या बिजली विभाग बिजली चोरी के आरोप में क्या कार्यवाही करती है।
Load More Related Articles
-
बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर
साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और… -
मां दुर्गा’ के नाम पर लालू यादव ने रखा पौती का नाम, तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर दी जानकारी
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कुछ दिनों पहले ही पिता बने हैं. चैत्र नवरात्रि के दौर… -
एयर इंडिया पायलटों का प्रबंधन पर सेवा शर्तों में एकतरफा बदलाव का आरोप
एयर इंडिया के पायलटों के निकाय ने एयरलाइन प्रबंधन पर उनकी सेवा शर्तों में एकतरफा ढंग से ‘त…
Load More By nisha Kumari
-
Bihar: हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर कराते थे जिस्मफरोशी, 33 गिरफ्तार
Bihar: हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर कराते थे जिस्मफरोशी, 33 गिरफ्तार Purnia Love … -
बिहार के पूर्णिया में युवक ने फंदे से झुलकर की खुदकुशी, छठ में पेट्रोल छिड़ककर अपने शरीर में लगायी थी आग
बिहार के पूर्णिया में युवक ने फंदे से झुलकर की खुदकुशी, छठ में पेट्रोल छिड़ककर अपने शरीर म…
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.
Check Also
बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर
साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…