Home पूर्णिया नि:शुल्क शिक्षण संस्थान के सात वर्ष पूरा होने पर खेलकूद सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन

नि:शुल्क शिक्षण संस्थान के सात वर्ष पूरा होने पर खेलकूद सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन

0 second read
Comments Off on नि:शुल्क शिक्षण संस्थान के सात वर्ष पूरा होने पर खेलकूद सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन
0
98

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया): प्रखंड के रानीपतरा रेलवे गुमटी स्थित महादलित टोला में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षिका अर्चना देव के द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र के सात वर्ष पूरा होने पर रानीपतरा के मॉडल स्कूल मैदान में सोमवार को निःशुल्क शिक्षण संस्थान के बच्चों द्वारा दौड़,ऊंची कूद,लंबी कूद,कुर्सी दौड़ सहित विभिन्न  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यअतिथियों के द्वारा पुरस्कार स्वरूप शील्ड व मैडल दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, सत्येंद्र कुमार सुमन, गिरधर कुमार साह, मनोज कुमार मोनू, सुदीप सरकार, जय श्री सिंह, चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव, संजय चौधरी, आकाशवाणी पूर्णिया के सुचित्रा सिंह, संपा गांगुली, मुस्लिम दिवान के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत  फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार सुमन ने किया वहीं मंच संचालन आकाशवाणी पूर्णिया के सुचित्रा सिंह ने किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वागत गान गाया गया। निशुल्क सेवा संस्थान के 70 बच्चे के बीच दौड़ प्रतियोगिता समेत अनेक प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें 46 बच्चे को पुरस्कार दिया गया। स्वागत नृत्य गाण सावन के महीने में गाने वाली कजरी गाना, बंगाली नृत्य गान दौर, कुर्सी दौड़ इत्यादि प्रतियोगिता सहित विभिन्न जागरूकता अभियान के कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में  जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि सेवा निवृत शिक्षिका  राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अर्चना देव के निःशुल्क शिक्षण संस्थान का सात साल पूरा हो गया है। सेवा निवृत्ति के बाद रानीपतरा गुमटी टोला के महादलित टोला में एक सौ से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम पिछले सात वर्षों से कर रही है। जिसका अलग पहचान है।सेवा निवृत्त होने के बाद भी गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा दे रही है। आज अर्चना देव के बारे में जितना भी कहूं कम है ऐसी शिक्षिका कहां मिलती है की सेवा निवृत्त होने के बाद भी महादलित बच्चों के बीच निशुल्क ज्ञान बांट रही है । वहीं थाना अध्यक्ष संतोष झा ने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सुश्री अर्चना देव  चांदी कठवा मध्य विद्यालय से सात वर्ष पूर्व सेवा निवृत हो गई थी और तभी से आज तक महादलित टोला के बच्चों के बीच लगातार सात वर्षों  से निशुल्क शिक्षा दे रही है। निःशुल्क शिक्षण संस्थान के बच्चे इतना प्रतिभाशाली है कि आगे भविष्य में रानीपतरा सहित अपने जिले राज्य का नाम रोशन करेगा। इसके बारे में कितना भी कहूँ कम होगा। वहीं सत्येंद्र्र कुमार सुमन ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अर्चना देव सेवा निवृत्ति के बाद आज निःशुल्क शिक्षण संस्थान के द्वारा उनका अलग ही पहचान है। अगर समाज में हर शिक्षक शिक्षा सेवा निवृत्ति के बाद महादलित बच्चा को निशुल्क  शिक्षा दें  तो  आज हमारे महादलित बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। कार्यक्रम में प्रथम, दितीय व तृतीए  पुरुस्कार स्थान पाने वाले बच्चे को पुरस्कार दिया गया, कार्यक्रम में  सैकड़ों की संख्या में शिक्षा प्रेमी,स्कूलों के बच्चे सहित प्रबुद्ध ग्रामीण उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…