दुर्गा पूजा को लेकर पूर्णिया पूर्व के मुखिया संघ के अध्यक्ष सह डिमिया छतरजान पंचायत के मुखिया ने एक अनूठी पहल किया है।
लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत में जो ठेले और डस्टबिन मिला है जिसमें स्वच्छता कर्मी को बहाली कर स्वच्छता समिति का गठन कर दुर्गा पूजा के अवसर पर डिमिया छतरजान पंचायत में दो जगह दुर्गा मेला का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमे से एक दीवानगंज चौक दूसरा सिंघिया गांव में जहां चार चार स्वच्छता प्रबंधन के ठेले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
वही इस संबंध में डिमिया छतरजान के मुखिया अंगद मंडल ने बताया कि हमारे पंचायत में दो जगह भव्य दुर्गा मेला का आयोजन किया जाता है मेला में गंदगी और कचरा ना फैले इसको मद्देनजर रखते हुए मैंने दोनों मेला ग्राउंड में चार चार स्वच्छता समिति के ठेले को स्वच्छता कर्मी के साथ पूरे सुविधा ड्रेस सीटी ग्लब्स जूता चश्मा माक्स आदि से लैस करके भेज दिया है जिसमें पूरे दिन के कचरे व गंदगी को जमा करके कचरा डंपिंग यार्ड में डंपिग कर दिया जाएगा
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मेले में आए हुए सभी लोगों पर नजर बनाए रखेगा और सभी लोगों को किसी भी प्रकार के कचरे को डस्टबिन में ही फेंकने के लिए प्रेरित करेगा और स्वच्छता कर्मी सभी लोगों को गीला कचरा के लिए हरा डस्टबिन और सूखा कचरा के लिए ब्लू डस्टबिन का प्रयोग करने के लिए सलाह भी देगा। वही इस मौके पर पंचायत के उप मुखिया अनिल महतो सरपंच शोभेलाल यादव समिति प्रतिनिधि आशीष यादव पैक्स अध्यक्ष यशवंत यादव एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे। पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट