Home पूर्णिया जिले में डेंगू कन्फर्म रोगी की संख्या 132 तक पहुंची.

जिले में डेंगू कन्फर्म रोगी की संख्या 132 तक पहुंची.

2 second read
Comments Off on जिले में डेंगू कन्फर्म रोगी की संख्या 132 तक पहुंची.
0
183

जिले में डेंगू कन्फर्म रोगी की संख्या 132 तक पहुंची.

जिले में डेंगू की संख्या 132 पहुंच गयी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में इसकी संख्या में और वृद्धि हो गई है और अब इसकी संख्या 115 से पार कर 132 पहुंच गयी है। विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर समेत जिले के अलग-अलग प्रखंडों से लगभग 40 सैंपल एलीजा जांच के लिए भेजे गए थे। इन जांच रिपोर्ट में कुल 17 और संदिग्ध डेंगू रोगी का रोग कन्फर्म हो गया। इस तरह से पुष्टि हो चुके रोगी की संख्या जिले में कुल 132 पहुंच गई है। पिछले दिनों अलग-अलग जगहों से भेजे गए चार दर्जन एलीजा सैंपल जांच के कन्फर्म रिपोर्ट के बाद जिले में डेंगू रोगी की संख्या बढ़कर 115 हो गई थी। इससे पूर्व भी यह संख्या 64 थी। अब नए एलीजा जांच में कुछ रोगी के कन्फर्म होने के साथ इसकी संख्या बढ़ गई है। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति के इपिडिमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू रोगी की कुल संख्या 64 थी

HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…