Home पूर्णिया रानीपतरा में शहीद अजित सरकार सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।

रानीपतरा में शहीद अजित सरकार सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।

0 second read
Comments Off on रानीपतरा में शहीद अजित सरकार सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।
0
99

पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रानीपतरा बाजार स्थिति नुनाई साह अग्रहरि खेल मैदान में बुधवार को शहीद अजीत सरकार सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर जिला पार्षद राजीव सिंह, चांदी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बालवीर प्रसाद साह समिति प्रतिनिधि मुस्लिम दीवान उप मुखिया राजेंद्र मेहता पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता, हाजी शाहजहां आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। जिला पार्षद राजीव सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमी को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल-कूद से बच्चे ऊर्जावान रहते हैं।मानसिक तनाव कम हो जाता है।खेल कूद से स्वास्थ्य को काफी लाभ मिलता है। इस तरह के खेल का आयोजन होने से बच्चे में छिपी प्रतिभा सामने आती है एवं खेल का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा एकता सद्भाव कायम रखना है। उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान को कुछ लोगों द्वारा बेचने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बेचने नहीं दिया जाएगा। जिसमे आप सबों का सहयोग जरूरी है। यह मैदान रानीपतरा के लिए ऐतिहासिक है। उद्घाटन मैच पूर्णिया व कटिहार के टीम के बीच खेला गया। जिसमें चंपी कटिहार की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए कुल 15 ओवर में 155 रन बनाया। वहीं जबाब में पूर्णियाँ की टीम ने 11 ओवर में 10 विकेट खो कर 103 रन ही बना पाया और चंपी की टीम ने 52 रन से जीत दर्ज किया। मेन आफ द मैच रहे चंपी टीम के फिरोज जिन्होंने 25 रन बनाते हुए 5 विकेट लिये। इस मौके पर सुदीप सरकार, मो शाहबाज , सकुर, मो वजीर, मो तारिक आदि लोग मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…