नहीं रहा 12 साल का Love! पिता की हल्की डांट से नाराज बंद कमरे में दे दी जान – CHILD SUCIDE
पूर्णिया में 12 साल के छात्र आत्महत्या कर ली. पिता की डांट से नाराज था. घर सूना पाकर बंद कमरे में अपनी जान दे दी.
पूर्णिया: कभी-कभी छोटी बात इतनी बड़ी हो जाती है जिससे हैरानी होती है. पूर्णिया में ऐसी ही एक घटना सामने आयी है. पिता की एक हल्की डांट 12 साल के लव के लिए मौत का कारण बन गया. उसने बंद कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.
क्लास 6 में पढ़ता था लव: घटना जिले के किरदार थाना क्षेत्र के जनता चौक समीप की है. मृतक की पहचान चंदन गोस्वामी का पुत्र लव(12) के रूप में हुई है. लव कुमार क्लास 6 में पढ़ता था. घटना की जानकारी देते हुए छात्र के पिता चंदन गोस्वामी ने बताया कि वे लोग पूर्णिया में किराए के मकान में रहते हैं.
पढ़ाई के लिए डांटना पड़ा महंगा: उन्होंने बताया कि लव कुमार पढ़ाई में भी बहुत तेज था. इधर, काम पर लगातार उनके घर से जाने के बाद लव पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता था. लव की मां शिकायत की थी कि लव पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है. इसी बात को लेकर वह अपने बेटे लव को पढ़ने के लिए डांटा था. लेकिन लव को यह बात नागवार गुजरी.
बंद कमरे में दे दी जान: रविवार की शाम घर सूना था. माता-पिता दोनों में से कोई नहीं थे. इसी बीच लव कुमार खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली. जब परिजन बाहर से घर आए तो कमरा अंदर से बंद था. किसी तरह दरवाजा खुला और बच्चे को लेकर पूर्णिया मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस: घटना के संदर्भ में के थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंची थी. परिजनों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहे जाने के बाद बच्चे ने यह कदम उठाया. इसकी छानबीन की जा रही है.
“घटना की जानकारी मिली है. परिवार वाले बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करवाए. बच्चों की उम्र इतनी कम है कि और कोई भी मामला पुलिस को नहीं लग रहा. फिर भी पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.” -उदय कुमार, थाना प्रभारी