जिले में तीन साल में रुके 47 बाल विवाह.
तीन सब सेंटर, 1098 पर कर सकते हैं कॉल
पूर्णिया जिला में चाइल्ड लाइन का केंद्र है। इसके अलावा जिले में तीन सब सेंटर कसबा, बड़हारा कोठी और बायसी में हैं। पूर्णिया चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक के मुताबिक लोग 1098 पर कॉल कर बाल विवाह की जानकारी दे सकते हैं। हमारी कोशिश होगी कि किसी की जिंदगी बर्बाद न हो।
…कई बार झूठी सूचना देते हैं प्रेमी
चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक ने बताया कि कुछ लोग बाल विवाह की बात कर झूठी सूचना भी देते हैं। उनके मुताबिक ऐसे फोन कॉल्स ज्यादातर प्रेमी के द्वारा किया जाता है। वह नहीं चाहते हैं कि प्रेमिका की शादी हो। इसलिए वह बाल विवाह की बात करते हैं। मगर जांच पड़ताल के बाद अधिकांश मामलों में लड़का-लड़की की उम्र सही होते हैं।
HINDUSTAAN