चाइल्ड लाइन ने तीन वर्षीय बच्ची को परिजनों को सौपा.
बुधवार देर रात्रि चाइल्ड लाइन की टीम ने बेलौरी रेलवे गुमटी नंबर 14 से एक तीन वर्षीय बच्ची को बरामद किया है। टीम बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर चाइल्ड लाइन कार्यालय ले गयी। बच्ची अपना नाम पता कुछ नहीं बता पा रही थी, इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी गई। उनके आदेशानुसार बच्ची को तत्काल दत्तक ग्रहण संस्थान में रखा गया है। टीम के सदस्य मयूरेश गौरव ने बताया कि बुधवार देर रात्रि चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना आयी कि कालीघाट बेलौरी गुमटी नंबर 14 के पास एक तीन वर्षीय बच्ची मिली है। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन पूर्णिया की टीम के साथ हमलोग घटनास्थल पर पहुंच कर बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर चाइल्ड लाइन कार्यालय लाए। बच्ची अपना नाम पता कुछ नहीं बता पा रही थी, इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी गई। उनके आदेशानुसार बच्ची को तत्काल दत्तक ग्रहण संस्थान में रखा गया। मयूरेश गौरव ने बताया कि पुनः दूसरे दिन चाइल्ड लाइन पूर्णिया द्वारा बच्ची के घर का पता किया गया। बच्ची के घर का पता दीवानगंज थाना मुफसिल जिला पूर्णिया था।
बच्ची के पिता चंद्रेश्वर सिंह ने बताया कि बच्ची को आधार कार्ड बनाने के लिए 11 बजे ब्लॉक पूर्णिया पूर्व गए थे। इसी क्रम में बच्ची से उनका हाथ छूट गया और वह निकल गई। काफी जगहों पर खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। बच्ची को बाल कल्याण समिति सदस्य संतोष कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्ची को उनके अभिभावक को सौंपा गया। बच्ची के अभिभावक को हिदायत दी गई कि बच्चे को सही देखभाल और निगरानी करें। चाइल्ड लाइन के मयूरेश गौरव ने बताया कि बच्ची के घर का पता चाइल्ड लाइन पूर्णिया द्वारा 24 घंटे के अंदर पता कर उन्हें उनके अभिभावक से मिलाया गया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मयूरेश गौरव, शहजादा हसन, मुकेश कुमार, खुशबू रानी, जिला पार्षद विवेका यादव मौजूद थे।
HINDUSTAAN