जिले में पांच सौ किलोमीटर की बनेगी मानव शृंखला.
पूर्णिया जिले में 19 जनवरी को मानव शृंखला 500 किलोमीटर में बनेगी। पिछले वर्ष 396 किमी में शृंखला बनी थी। पटना से आने वाले रास्ते के बायी तरफ मानव शृंखला बनाई जाएगी। हर दो सौ मीटर पर एक सबसेक्टर इंचार्ज रहेंगे। प्रति एक किमी पर सेक्टर बनाये जाएंगे तथा दो किमी पर जोन नियुक्त होंगे। पांच किमी पर एक सुपर जोन अधिकारी होंगे। लोगों को जागरूक करने का कार्य अभी से ही प्रारंभ कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जल, जीवन और हरियाली एवं मानव शृंखला की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त अमन समीर, पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस प्रतिभा, सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद, नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह, डीपीओ स्थापना, डीपीओ सर्वशिक्षा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी एसडीपीओ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि 19 जनवरी, 2020 को सभी सरकारी विद्यालय खुले रहेंगे तथा मध्याह्न भोजन भी बनेगा। इसके लिए कोषांगों का गठन किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार समन्वय, ट्रैफिक व्यवस्था, मीडिया कोषांग, कल्याण कोषांग बनाए जा रहे हैं। इसमें पांचवें वर्ग से लेकर सभी उच्च वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सभी जन-प्रतिनिधि, वार्ड कमिश्नर, मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य आदि शामिल होंगे। प्रत्येक 10 किमी पर एक एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी। जगह-जगह पर पानी के जार एवं टेंकर की व्यवस्था रहेगी। जहां-जहां मानव शृंखला बनेगी, वहां तीन दिन पहले से ही साफ-सफाई कर पूर्वाभ्यास किया जाएगा। प्रचार-प्रसार के लिए रैली, साइकिल रैली, मोटर साइकिल रैली, कैंडल मार्च, माइक द्वारा प्रचार-प्रसार, बाल सम्मेलन, सेल्फी प्वाइंट बनाये जाएंगे। हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। जीविका दीदी, आशा, व्यवसायिक संघ, मनरेगा कर्मी आदि मिलकर प्रचार-प्रसार करेंगे एवं शामिल होकर मानव शृंखला को सफल बनाएंगे।
तैयार होगा ट्रैफिक प्लान
पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी के साथ वर्क आउट कर लेंगे। इसके मुताबिक उस दिन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था की जानकारी मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि लोग पहले से जागरूक रहें। किस समय से किस समय तक रास्ता प्रभावित रहेगा। इसकी जानकारी लोगों को होगी।
…प्रशासन की तैयारी, आज होगी वीसी
जल, जीवन और हरियाली और मानव शृंखला की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शनिवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग होने वाली है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जल, जीवन और हरियाली व मानव शृंखला को लेकर होमवर्क किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की हरियाली यात्रा को लेकर भी स्थल निरीक्षण किया जा चुका है।
Source-HINDUSTAN