सीडीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी धमदाहा सावित्री दास ने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमानुकुल संचालन और सुधार का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने रंगपुरा उत्तर पंचायत और रूपसपुर खगहा पंचायत के कई केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें सभी केंद्र की साफ सफाई, गुणवत्तापूर्ण पोषाहार, बच्चों की उपस्थिति सहित अन्य पंजियों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके बच्चों को कुपोषण से बचाने एवं शारीरिक और मानसिक विकास को लेकर पोषण से संबंधित जानकारी दी। साथ ही स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को साबुन से हाथ की धुलाई कर स्वच्छता का महत्व बताया। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को हाथ धोने के तरीके के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हाथ धोने से बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सही तरीके से हाथ न धोने से कीटाणु नहीं जाते हैं। लापरवाही बरतने से बीमारियां फैलती हैं। इसलिए हमेशा साबुन से सही तरीके से हाथ धोना चाहिए। बच्चों को स्वच्छता से रहने की प्रेरणा दी।
स्रोत-हिन्दुस्तान