
सुपौल में पटना से पूर्णिया जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 घायल
बिहार के सुपौल जिले में एक बस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए हैं। पटना से पूर्णिया जा रही जनरथ बस ने सड़क पर खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसा सुपौल में एनएच 57 पर भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द चौक के पास हुआ। हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है।
घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को सीएससी में भर्ती कराया। डॉक्टर तजमुल हुसैन और डॉक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने सभी जख्मी का प्राथमिक इलाज किया। घटना में गंभीर रूप से जख्मी किशनगंज के राकेश कुमार (28) , पटना के अनुराग कुमार (33), जहानाबाद के विकास कुमार (23), किशनगंज के जाहिद शमशेर (65), अमेशा खातून (47) को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बस में लगभग 80 लोग सवार थे। यात्रियों की माने तो बस चालक की आंख लग जाने के कारण घटना घटी।
Source-HINDUSTAN