Home पूर्णिया बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020: बायोलॉजी का पेपर रहा आसान, 39 नकलची निष्कासित

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020: बायोलॉजी का पेपर रहा आसान, 39 नकलची निष्कासित

0 second read
Comments Off on बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020: बायोलॉजी का पेपर रहा आसान, 39 नकलची निष्कासित
0
555

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020: बायोलॉजी का पेपर रहा आसान, 39 नकलची निष्कासित

बिहार इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 के तीसरे दिन जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र और वोकेशनल कोर्स के फाउंडेशन की परीक्षा ली गयी। परीक्षा देकर केंद्र से निकले ज्यादातर परीक्षार्थियों के चेहरे खिले थे। परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को आसान बताया। तीसरे दिन की परीक्षा की प्रथम पाली में जीव विज्ञान में दो लाख 48 हजार 698 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। वहीं, दूसरी पाली में 96 हजार 890 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे। पटना से प्रथम पाली में 11 हजार 622 व दूसरी पाली में 7486 परीक्षार्थी शामिल थे।

बिहार बोर्ड की मानें तो तीसरे दिन की परीक्षा में 39 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। सबसे ज्यादा निष्कासन रोहतास से आठ परीक्षार्थी निष्कासित हुए। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय आदि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा भी की।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…