Home खास खबर पूर्णिया में 29 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा.

पूर्णिया में 29 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा.

0 second read
Comments Off on पूर्णिया में 29 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा.
0
648

पूर्णिया में 29 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा.

बिहार लोक सेवा आयोग की 65 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 15 अक्टूबर को होने वाली है। परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर तैयारियां हो चुकी है। जिले में कुल 29 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में परीक्षा होगी। कुल 14502 परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों के चयन के उपरांत जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग पटना के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक को परीक्षा केन्द्रों की सूची भेज दी है।

बीपीएससी की 65 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा एक पाली में होगी। बारह बजे से दो बजे तक परीक्षा चलेगी। सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर, भूगोल और समसामयिक विषय वस्तु से जुड़े 150 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। जिलास्तर पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में मिल्लिया पॉलिटेक्निक रामबाग में 500, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया में 484, बीबीएम उच्च विद्यालय में 520, विद्या बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मरंगा में 560, सेंट पीटर हिन्दी मीडियम स्कूल पूर्णिया में 400, उर्स लाईन कान्वेंट बालिका उच्च विद्यालय पूर्णिया कोसी कॉलनी में 384, बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल मरंगा पूर्णिया में 600, मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रामबाग में 500, जिला स्कूल पूर्णिया में 696, एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल चूनापुर में 480, मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल रामबाग में 448, माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल परोरा में 400, माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल प्रभात कॉलोनी में 552, सेंट पीटर्स स्कूल इंग्लिश मीडियम में 456, मानस भारती स्कूल श्रीनगर रोड में 288, पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में 896, मां काली उच्च विद्यालय मधुबनी में 400, डॉन बॉस्को स्कूल पूर्णिया में 528, राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया सिटी में 300, स्वदेशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बियाडा मरंगा पूर्णिया में 400, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया में 510, जवाहर लाल नेहरू स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबबाग में 400, विद्या बिहार आवासीय विद्यालय परोरा में 696, नेशनल डिग्री कॉलेज रामबाग में 360, पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया में 504, मोहन लाल बजाज बालिका उच्च विद्यालय गुलाबबाग में 360, अनचित साह उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलौरी में 400 और ब्राइट कैरियर स्कूल पूर्णिया में 1000 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…