Home पूर्णिया भागलपुर में तैरकर गंगा पार करने की होड़ में डूबा युवक, पूर्णिया में भी डूबने से कई लोगों की मौत

भागलपुर में तैरकर गंगा पार करने की होड़ में डूबा युवक, पूर्णिया में भी डूबने से कई लोगों की मौत

2 second read
Comments Off on भागलपुर में तैरकर गंगा पार करने की होड़ में डूबा युवक, पूर्णिया में भी डूबने से कई लोगों की मौत
0
23

भागलपुर में तैरकर गंगा पार करने की होड़ में डूबा युवक, पूर्णिया में भी डूबने से कई लोगों की मौत

भागलपुर में गंगा को तैरकर पार करने की होड़ में एक युवक नदी की तेज धार में ही समा गया. आसपास के जिलों में भी डूबने से कई लोगों की मौत हो गयी है.

Bihar News: भागलपुर व आसपास के जिलों में बीते दो दिनों के अंदर डूबने की कई घटनाएं सामने आयीं. भागलपुर में दो युवकों को उनकी लापरवाही भारी पड़ी. गंगा तैरकर पार करने की बाजी लगाना उन्हें महंगा पड़ा और एक युवक गंगा की धार में समा गया. दूसरे की जान किसी तरह बचा ली गयी. वहीं दो सगे भाइयों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. जबकि पूर्णिया, बांका, मुंगेर में भी डूबने से मौत की घटना सामने आयी है. अररिया में भी दो सगे भाइयों की मौत डूबने से हो गयी. कुछ लोग अभी भी लापता हैं.

तैराकी की होड़ में दो युवक डूबे, एक की बची जान

भागलपुर सीढ़ी घाट पर रविवार की दोपहर करीब दो बजे स्नान करने के दौरान तैराकी की होड़ में दो युवक डूबने लगे, जहां एक की किसी तरह जान बची. दूसरा युवक डूब गया. डूबा युवक बिहपुर थाना क्षेत्र विक्रमपुर के गजेंद्र यादव उर्फ गाजो यादव का पुत्र शुभम कुमार (18) है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के पूर्व चार युवक सीढ़ी घाट पर स्नान कर रहे थे. शुभम कुमार व संतोष कुमार राय में नदी को पहले पार करने की होड़ लगी. दोनों युवक नदी में कूद पड़े और तैराकी शुरू की. बीच नदी में पहुंचते ही दोनों युवक डूबने लगे. सुधांशु किसी तरह तैर कर पानी से बाहर आ गया, लेकिन शुभम बाहर नही आ सका और वह नदी में डूब गया. उसका शव बरामद नहीं हो सका था.

दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत

भागलपुर के एकचारी थानाक्षेत्र खवासपुर के रमाकांत यादव के दोनों पुत्र शिवम कुमार(14) व अजित कुमार(13)की शुक्रवार की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. दोनों अपनी मां के साथ नानी के घर दुर्गापूजा देखने झारखंड के राजमहल स्थित कोठी बगीचा गये थे. वहां के बच्चों के साथ तालाब में दोनों भाई नहाने गये व गहरे पानी में चले गये. खोजबीन में उनके तालाब में डूबने का संदेश होने पर खोजबीन की गयी, तो दोनों का शव तालाब से निकाला गया.परिवार में इन दो भाइयों के अलावा एक बहन है. परिजनों का रो-रोक बुरा हाल है.

रूपौली में नदी में डूबने से बालक की मौत

पूर्णिया के रूपौली थानाक्षेत्र के डोभा गांव स्थित कारी कोसी नदी में किशोर की डूबकर मौत से पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई . इस संबंध में वार्ड पार्षद अनिरुद्ध मंडल ने बताया कि गांव के स्व श्याम देव शर्मा का पुत्र गुणसागर कुमार 12 वर्ष अपने ननिहाल डोभा गया हुआ था. वहीं पर बगल नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई .

पानी से भरे गड्डे में डूबने से किशोरी की मौत

पूर्णिया के अमौर थानाक्षेत्र में सड़क किनारे बाढ़ के पानी से भरे गड्डे में डूबने से एक 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. घटना 11 अक्टूबर को अमौर कोल्हाटोली राज घाट ईंट भट्ठा के समीप हुई. मृतका गजाला रूही रंगरैया लालटोली गांव निवासी मो आफाक आलम की बेटी थी.मृतका के पिता आफाक आलम ने एक लिखित आवेदन अमौर थाना को दिया है. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

चंपावती गांव में नदी में डूबने से महिला की मौत

पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड के चम्पावती गांव में लखीनजान नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका चूलीहा देवी (44) चम्पावती निवासी केलू ऋषि की पत्नी थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के शव को नदी से बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों ने सरसी थाना पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही सरसी थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार चंद्र मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला के परिजनों के अनुसार, चूलीहा देवी चम्पावती बाजार से सामान खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी. कुछ समय बाद यह दुखद खबर आयी कि वह नदी में डूब गई है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…