
कट्टा के साथ दो युवक को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा, अन्य फरार
प्रतिनिधि,कसबा..कसबा के ब्रदर हुड चाय दुकान पर अपराध की नीयत से पहुंचे दो युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने एक देसी कट्टा के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
वही एक युवक फरार हो गया. मामले को लेकर शनिवार को कसबा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए सदर सीडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि कसबा पम्प के पास स्थित ब्रदर हुड चाय दुकान में कुछ अपराधी को अवैध हथियार के साथ ग्रामीणों द्वारा पकड़कर रखा गया है.
इस सूचना पर कसबा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मो अजीबुल उर्फ आर्यन उम्र 21 वर्ष ,मो० अबुजर उम्र 22 वर्ष दोनो सा. मिर्जाबाड़ी वार्ड नं 10, कसबा , पूर्णिया को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया .कांड के वादी मो. रिजवान साकिन ढोलबज्जा वार्ड नं 07, कसबा के द्वारा उक्त अपराधी के पास से बरामद एक देसी पिस्तौल, एक आर-15 मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे पुलिस ने जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया . एक व्यक्ति घटनास्थल से भागने में सफल रहने की बात बतायी गयी. कसबा थाना कांड सं.-67/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है.