Home पूर्णिया नशा के विरूद्ध पूर्णियाँ पुलिस का बहुत बड़ा प्रहार।जारी है, बड़ी कार्रवाई।

नशा के विरूद्ध पूर्णियाँ पुलिस का बहुत बड़ा प्रहार।जारी है, बड़ी कार्रवाई।

6 second read
Comments Off on नशा के विरूद्ध पूर्णियाँ पुलिस का बहुत बड़ा प्रहार।जारी है, बड़ी कार्रवाई।
0
122

के0हाट मरंगा थानान्तर्गत 686 ग्राम स्मैक के साथ तीन(03) अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
बरामदगी:-
1. स्मैक(ब्राउन शुगर)-686 ग्राम
2. मोबाईल-04
3. स्मैक मापने वाला-02 इलेक्टॉनिक तराजू
आज दिनांक-07.01.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग मालदा(बंगाल) से स्मैक की बड़ी गेप मरंगा थानान्तर्गत नेवालाल चौक होते हुये रामनगर की ओर आने वाले हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मरंगा थानान्तर्गत पोलेटेक्निक चौक से दक्षिण लगभग 500 मीटर रामनगर विश्वकर्मा मंदिर के समीप पक्की सड़क पर सघन वाहन चेंकिग प्रांरभ किया गया। इसी क्रम में मरंगा से पूर्णियॉ की ओर आने वाली एक बस जैसे ही रोका गया तत्पश्चात दो पुरुष तथा एक महिला बस से उतरकर पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस बल के द्वारा रोक कर उक्त तीनों से भागने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके पास ब्राउन शुगर है।तत्पश्चात एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 50 के प्रावधानों के अनुसार दंडाधिकारी के समक्ष उन लोगों की बारी-बारी से तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में तीनों के पास से 1. स्मैक(ब्राउन शुगर)-686 ग्राम 2. मोबाईल-04
3.स्मैक मापने वाला-02 इलेक्टॉनिक तराजू बरामद किया गया। बरामद ब्राउन शुगर के बारे में पूछताछ करने पर इनलोगों के द्वारा बताया गया कि ये लोग मालदा से स्मैक लाते हैं तथा पूर्णियॉ शहर में खुदरा बेचते हैं।
विधि-सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुये सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा आगे भी जारी रहेगी।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…