Home पूर्णिया भवानीपुर में जदयू का कार्यकर्ता सम्मलेन संपन्न

भवानीपुर में जदयू का कार्यकर्ता सम्मलेन संपन्न

0 second read
Comments Off on भवानीपुर में जदयू का कार्यकर्ता सम्मलेन संपन्न
0
242

भवानीपुर में जदयू का कार्यकर्ता सम्मलेन संपन्न

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय प्रांगन में जदयू का बिधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन किया गया। सम्मलेन की अध्यक्षता रूपौली विधानसभा प्रभारी निरंजन पोद्दार ने कीजबकि मंच संचालन भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष शंकर कुमार शर्मा द्वारा किया गया। सम्मलेन को मुख्य रूप से सांसद संतोष कुशवाहा, गन्ना उद्योग विकास मंत्री सह रूपौली विधायक बीमा भारती, किशनगंज जिला प्रभारी चन्दन पटेल, अररिया प्रभारी अविनाश कुमार सिंह, कटिहार मेयर बिजय कुमार, जिला संगठन प्रभारी प्रह्लाद सरकार, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी कामख्या नारायण सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष शम्भू मंडल, जिला नगर अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो ने संबोधित किया। नेताओं ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बूथ जीतो चुनाव जीतो के नारे पर विशेष रूप से बल दिया। सांसद ने कहा कि आज हमारी सरकार और पार्टी के द्वारा समाज के हर तबके के लोगों को साथ लेकर विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का काम करें। मंत्री ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेंशा समाज और प्रदेश की तरक्की का काम करते आ रहे हैं। आज शायद ही सूबे का कोई ऐसा परिवार बचा होगा जो किसी ना किसी रूप में सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं लिया हो। वहीं सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत कार्यक्रम में रूपौली विधानसभा क्षेत्र के सभी तीनों प्रखंडो के बूथ अध्यक्ष एवं सचिव को पार्टी के नेताओं, सांसद एवं मंत्री के द्वारा माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस दौरान भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष शंकर शर्मा, रूपौली प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण मंडल, बीकोठी प्रखंड अध्यक्ष तारानंद सिंह, धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष शम्भू कुमार जायसवाल, रूपौली प्रखंड उपाध्यक्ष प्रवीण राय, जदयू नेता महावीर मंडल, अशोक भारती सहित सैकड़ों जदयू नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…