पूर्णिया के बनमनखी में सबसे अधिक दिव्यांग
पूर्णिया जिला में 31 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को पेंशन की सुविधा मिल रही है। बिहार राज्य दिव्यांगजन पेंशन योजना (बीएसडीपी) के तहत 29252 जबकि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत 1855 दिव्यांगों को पेंशन की राशि मिल रही है। बनमनखी प्रखंड में सबसे अधिक 4025 दिव्यांग पेंशनधारी हैं, जबकि श्रीनगर प्रखंड में सबसे कम 1036। अमौर प्रखंड में 2971 दिव्यांगजनों को पेंशन मिल रही है। बैसा में 1925, बायसी में 2232, बड़हारा कोठी में 1485, भवानीपुर में 1528, डगरूआ में 2436, धमदाहा में 2191, जलालगढ़ में 1126, कसबा में 2906, कृत्यानंदनगर में 2310, पूर्णिया ईस्ट में 3099, रूपौली में 1837 दिव्यांगजनों को प्रतिमाह चार सौ रुपए पेंशन की राशि उनके खाते में दी जा रही है। दिव्यांगजनों के लिए पूर्णिया जंक्शन पर रैम्प का भी निर्माण कराया गया है। इसके अलावा व्हीलचेयर की भी व्यवस्था है। अस्पताल समेत कई सरकारी कार्यालयों में रैम्प हैं। नये बनने वाले इमारतों में दिव्यांगों के लिए रैम्प का खास ध्यान रखा जा रहा है।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश ने बताया कि शिविर में सहायक उपकरणों के वितरण के लिए जांच के अलावा दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जांच दल भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर से आये हैं। दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी करने के लिए सिविल सर्जन द्वारा मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जो चारों दिन सभी अनुमंडलों में उपस्थित रहेंगे।
..धमदाहा से शुरुआत, चार दिनों तक लगेंगे शिविर
पूर्णिया जिले के चारों अनुमंडल स्तरीय बुनियाद केंद्रों में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के वृद्धजनों एवं एडीप योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को धमदाहा बुनियाद केंद्र से किया जा रहा है। यह शिविर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक लगाया जायेगा। कैम्प की शुरुआत धमदाहा बुनियाद केंद्र से तीन दिसंबर को हो रहा है। चार दिसंबर को बनमनखी, पांच दिसंबर को बायसी, छह दिसंबर को पूर्णिया बुनियाद केंद्र में कैंप का आयोजन होगा।
…इन कागजातों की जरूरत
एडीप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को जरूरी कागजात के रूप में दिव्यांगता प्रमाणपत्र (न्यूनतम 40 फीसदी), आय प्रमाणपत्र (बीपीएल कार्ड, मनरेगा, पेंशन प्रपत्र की छाया प्रति) या एमपी, एमएलए या ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र एवं एक फोटो युक्त पहचान पत्र की छाया प्रति लाना अनिवार्य है। इसी प्रकार वयोश्री योजना के लिए वरिष्ठ नागरिकों को उपरोक्त में से दिव्यांगता प्रमाण पत्र छोड़कर अन्य सभी कागजात लाना है। प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिव्यांगता दर्शाते हुए कम से कम तीन पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यक्ता होगी।
Source – Hindustan