बालविकास परियोजना पदाधिकारी समेत डाटा इंट्री ऑपरेटर पुरस्कृत¯
मातृवंदना सप्ताह के दरम्यान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के बनमनखी, भवानीपुर और श्रीनगर के बालविकास परियोजना पदाधिकारी सोमवार पुरस्कृत किए गए। पुरस्कार बनमनखी, भवानीपुर और श्रीनगर ब्लॉक के डाटा इंट्री आपरेटरों को भी दिया गया। जिला प्रोग्राम कार्यालय में आयोजित समारोह में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शोभा सिन्हा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालविकास परियोजना पदाधिकारी व डाटा इंट्री आपरेटरों को सम्मानित किया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में मातृवंदना सप्ताह का आयोजन दो दिसम्बर से आठ दिसम्बर के बीच किया गया। इस दौरान मातृवंदना से जुड़े 1524 आवेदन विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये गये। सप्ताह के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनजागरुकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। विभाग द्वारा मातृवंदना सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी थी। इसी के आलोक में सोमवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी बालविकास परियोजना पदाधिकारी के साथ सभी सीडीपीओ शामिल हुए। समारोह में दो दिसम्बर से आठ दिसम्बर के बीच बेहतर कार्य करने के लिए बनमनखी, भवानीपुर और श्रीनगर के बालविकास परियोजना पदाधिकारी को पुरस्कार दिया गया। साथ ही तीनों ब्लॉक के डाटा इंट्री आपरेटरों को भी प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शोभा सिन्हा ने दिया। इस मौके पर अपने संबोधन में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शोभा सिन्हा ने आंगनबाड़ी केन्द्र से जुड़े पदाधिकारियों व कर्मियों की हौसला अफजाई की और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सभी पदाधिकारियों व कर्मियों से बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने की अपील की।
Hindustaan