पूर्णिया व केनगर से शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
पूर्णिया। शनिवार की रात गुप्त सूचना पर केनगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। केनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के आदमपुर में दिलीप सिंह देसी शराब का बड़ा कारोबार कर रहा है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर उसके घर में छापेमारी कर उसके घर से 34 लीटर देसी शराब के साथ दिलीप सिंह एवं उसके भाई मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा झील टोला बागमारा से विजय कामती को रॉयल स्टैग 750 एमएल की आठ बोतल तथा 180 एमएल के ऑफिसर च्वाइस के 16 टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों को जेल भेज गया। छापेमारी दल में एसआइ प्रभुनाथ सिंह, एएसआइ रणविजय सिंह, ह्रदयानंद कुमार के सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
स्रोत-दैनिक जागरण