ट्रैक्टर व मिनी ट्रक की टक्कर में चालक की मौत.
कसबा अररिया सड़क गढ़बनैली एनएच 57 कूट मील के समीप लगभग दस बजे एक ट्रक ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही ट्रैक्टर व ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गयी। तभी जलालगढ़ की तरफ से आ रही एक मिनी ट्रक ने पलटी हुई ट्रैक्टर को ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही मिनी ट्रक के पड़खच्चे उड़ गए। मिनी ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। ठोकर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे। लोग चालक को मिनी ट्रक से निकालने की कोशिश करने लगे। लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कसबा थाना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची कसबा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया। वहीं मिनी ट्रक एवं ट्रैक्टर को पुलिस जब्त कर थाने ले आयी।
स्रोत-हिन्दुस्तान