6 जनवरी को पूर्णिया आएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यसचिव द्वारा विडियो कॉन्फ्रेसिंग में दिए गए निर्देश के आलोक में समाहरणालय की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री की यात्रा 6 जनवरी को प्रस्तावित है। सभी पदाधिकारी को इसके लिए अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए। इसके अलावा 19 जनवरी को मानव श्रृखंला का भी आयोजन किया जाना है। इसके लिए सभी लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाए और लोगों को इस श्रृखंला में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा कलाजत्था की चार टीम तैयार की जा रही है। यह टीम 20 दिसंबर से सभी पंचायतों में जाकर नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को मानव श्रृंखला से जुड़ने की अपील और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रति जागरुक करेगी। उन्होंने इस श्रृखंला में रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, पंचायती राज विभाग सभी को जोड़ने के लिए भी कहा। उन्होंने अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया। पूरे राज्य में 16200 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनेगी। नगर निगम को निर्देश दिया जाता है कि निगम क्षेत्र से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा दें। बैठक में उपविकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, नगर निगम आयुक्त समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
HINDUSTAN