Home पूर्णिया 20 जनवरी तक मिले धान क्षति का मुआवजा.

20 जनवरी तक मिले धान क्षति का मुआवजा.

0 second read
Comments Off on 20 जनवरी तक मिले धान क्षति का मुआवजा.
0
287

20 जनवरी तक मिले धान क्षति का मुआवजा.

जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने जिले के कृषि कोऑर्डिनेटर और किसान सलाहकारों के साथ बैकठ की। गुरुवार को बुलाई इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि फसल क्षति को लेकर मुआवजा के लिए जिन किसानों ने आवेदन दिया है उसे जल्द निपटाएं। इसके अलावा उन्होंने रबी मौसम के लिए किसानों के बीच बीज वितरण के बारे में रिपोर्ट मांगा।

जिले के 65200 किसानों ने धान की खेती में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन दिया है। जिसमें से 64761 आवेदन बाढ के कारण, 360 आवेदन सूखे के कारण और 79 आवेदन सिंचाई की सुविधा नहीं होने के बाद हुए क्षति के लिए दिए गए हैं। इनमें से अभी तक 16399 आवेदन जिला कृ़षि पदाधिकारी ने स्वीकार किए है और 33 को अस्वीकार कर दिया है। एडीएम ने 14641 आवेदन को स्वीकार किया है और एक को अस्वीकार किया है। स्वीकृत किसानों में से 12519 किसानों के लिए पांच करोड़, 41 लाख, 50 हजार 342 रुपए जारी कर दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि हर हाल में 20 जनवरी तक सारे आवेदन उनके लॉगीन में डॉल दिया जाए।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…