हसन और हुसैन के नारों से रात भर गूंजा शहर
पूर्णिया मुहर्रम के नौवीं को ताजिया के साथ जुलूस निकाली गई। शहर के कई हिस्सों से जुलूस रजनी चौक, नाका चौक पहुंची। रजनी चौक पर देर तक लोगों ने लाठी, भाला, तलवार और बाना से करबत दिखाया। इसके अकीदतमंदों ने सोमवार को मुहर्रम की नौकी तारीख को रोजा भी रखा। कुछ जगहों पर लोगों ने मातम मनाया और नौहा भी पढ़ा। रात के आठ बजते ही हर तरफ से नारा ए तकबीर अल्ला हो अकबर और हसन हुसैन का नारों की गूंज सुनाई देती रही.
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव