स्नातक में नामांकन कराने को किशनगंज में भटक रहे दो हजार अभ्यर्थी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति राजेश सिंह को सोमवार को ज्ञापन सौंपकर छात्र-छात्राओं को नामांकन में होने वाली समस्या से अवगत कराया गया। सीनेट सदस्य पूर्णिया विश्वविद्यालय सह अभाविप जिला संयोजक रितेश यादव के साथ अभाविप पूर्णिया विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय संयोजक रवि गुप्ता ने मिलकर कुलपति को किशनगंज के सभी कॉलेजों में होने वाली समस्या से उन्हें अवगत कराया। प्रमुख रूप से स्नातक में नामांकन को लेकर जो घमासान मचा हुआ है, उस मुद्दे को गंभीरता के साथ उठाया गया। मौके पर कुलपति को जानकारी दी गयी कि दो हजार से भी अधिक छात्र-छात्रा स्नातक में नामांकन से किशनगंज जिले में वंचित हैं। अभाविप नेताओं ने किशनगंज जिले के अंदर सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालय में होने वाली अराजकताएं एवं छात्र और छात्राओं को होने वाली असुविधा से अवगत कराया गया। प्रमुख रूप से किशनगंज जिले में स्नातकोत्तर की पढ़ाई ,वोकेशनल कोर्सेज, बीबीए, बीसीए, बीआईओ और टेक्निकल विषयों की पढ़ाई शुरू करने की मांग की गयी। साथ ही बहादुरगंज कॉलेज की जर्जर भवन की समस्या से भी कुलपति को अवगत कराया गया। सीनेट सदस्य सह किशनगंज अभाविप जिला संयोजक रितेश यादव ने कुलपति प्रो. राजेश सिंह को बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी जिलों में शिक्षा संकाय का बीएड की पढ़ाई होती है, लेकिन किशनगंज एकमात्र ऐसा जिला है जहां पर बीएड की पढ़ाई नहीं होती है। इस कारण छात्र-छात्राओं को बीएड की पढ़ाई करने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बहादुरगंज स्थित कॉलेज में केवल कला संकाय की ही पढ़ाई होती है। वहां न तो विज्ञान, न ही वाणिज्य संकाय की पढ़ाई होती है ,जिसके वजह से कई छात्र व छात्राएं नामांकन से वंचित रह जाते हैं। इन सभी मुद्दे के अलावा किशनगंज जिले के अंदर कॉलेज काउंटरों पर चल रही अवैध वसूली को लेकर कुलपति को अवगत कराया गया। अभाविप शिष्टमंडल की बातें सुनने के बाद कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने मांगों के आलोक में जल्द पहल करने का आश्वासन दिया।