वारंटी फरार वाहन जब्त
सदर थाना पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे, लेकिन वारंटी भागने में सफल रहा जबकि उनकी चार चक्के की वाहन को जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मिलर सुनील जयसवाल पर पूर्व से गमन का आरोप है। जिसको लेकर सुनील जयसवाल के नाम नामजद वारंट जारी किया गया था। इसी मामले को जब प्रसाशन उसकी गिरफ्तारी के लिये गया तो मौके से सुनील जयसवाल अपनी चार चक्का वाहन छोड़ कर फरार हो गया।
सीमांचल लाइव