मृतक के परिजनों से मिले सांसद
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के हरदा पंचायत के ठाढ़ा गांव में विगत दिनों हुई कुछ ही घंटों के अंतराल पर दोहरे हत्याकांड में मारे गए युवक के परिजनों से पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया। मृत युवक राघव कुमार एवं संजय राम की हत्या पर सांसद ने दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। विपदा की इस घड़ी में हम सभी मृतक परिवार के साथ हैं। इस मामले में न्याय दिलाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा वह किया जाएगा। उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिलाया कि हत्यारा जो कोई भी हो वह अविलंब कानून के शिकंजे में होगा और उसे कठोर से कठोर सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी। सांसद के साथ पैक्स चेयरमैन रमेश मेहता, वार्ड सदस्य तरुण सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सदानंद मेहता, संजय राय, राजेश गोस्वामी, गंगेली पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, सुनील राय, अमरेंद्र कुशवाहा, सुजीत कुशवाहा, नागो पासवान, नागेंद्र राम इत्यादि थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान