महिला के खाते से उड़ाए 46 हजार
पूर्णिया। मरंगा थाना क्षेत्र के ततमा टोली मोगलीनगर नेवालाल चौक निवासी कुमारी सरस्वती पति कपिलदेव दास के एसबीआइ खाते से साइबर अपराधियों ने 46 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़िता के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद रुपये निकासी करने की जानकारी मिली। पीड़िता ने बताया कि वह 16 सितंबर को आवश्यक काम से शाम को रजनी चौक स्थित एसबीआइ एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी करने गई। एटीएम में रुपये नहीं रहने के कारण वह निकासी नहीं कर सकी। वापस आने के बाद रात में और सुबह दो बार खाते से 46 हजार रुपये की निकासी किए जाने का उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद खाते की जानकारी के लिए कला भवन स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा गई। जहा उसे खाते से 46 हजार रुपये निकासी किए जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद मामले की शिकायत लेकर पीड़िता शाखा प्रबंधक से की। शाखा प्रबंधक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को हर संभव मदद का भरोसा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने मरंगा थाना पहुंच आवेदन देकर थानाध्यक्ष से निकाले गए रुपये की बरामदगी की गुहार लगाई। मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष मरंगा विजय कुमार ने बताया कि महिला के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 46 हजार की निकासी 16 सितंबर को कर ली गई है। पीड़िता द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पड़ताल की जा रही है।
स्रोत-दैनिक जागरण