Home खास खबर बिहार के शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेगी बकाया सैलरी, वेतन के लिए 1894 करोड़ जारी

बिहार के शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेगी बकाया सैलरी, वेतन के लिए 1894 करोड़ जारी

0 second read
Comments Off on बिहार के शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेगी बकाया सैलरी, वेतन के लिए 1894 करोड़ जारी
0
297

बिहार के शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेगी बकाया सैलरी, वेतन के लिए 1894 करोड़ जारी

(पूर्णिया) दुर्गापूजा के पहले बिहार के शिक्षकों को बकाया वेतन का भुगतान होगा। यह सुनिश्चत करने का स्पष्ट निर्देश जिलों को दिया गया है। इसको लेकर राज्य के प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों (कक्षा एक से आठ) के जुलाई से सितंबर तक के वेतन के लिए 1894 करोड़ जारी किया गया।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय सिंह ने जिलों को निर्देश दिया है कि शीघ्र ही शिक्षकों के खाते में वेतन की राशि का भुगतान किया जाये। राशि भुगतान करने के बाद इसकी रिपोर्ट परिषद को जरूर भेजें। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा प्राप्त राशि जिलों में जारी की गई है।
गौरतलब हो कि 20 सितंबर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि सितंबर का सभी शिक्षकों का वेतन हर हाल में एक अक्टूबर तक भुगतान करा दें। जिनका वेतन पहले से लंबित हैं, उनका भुगतान भी जल्द कराएं। इसमें कोई समस्या आ रही है तो वित्त विभाग में बने वार रूम से संपर्क कर उसका समाधा करा लें। यह सुनिश्चत करें कि शिक्षकों का वेतन भुगतान होने के बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अपना वेतन लेंगे।
सीमांचल लाइव

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड Most Expensive …