
पोस्टपेड मोबाइल व लैंडलाइन का बिल लेने घर आएंगे कर्मी
पुर्णिया: बीएसएनएल के उपभोक्ता अब घर बैठे अपने लैंडलाइन, पोस्टपेड मोबाइल का बिल का भुगतान कर सकते हैं। अब उपभोक्ताओं को बीएसएनएल दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। उपभोक्ता घर बैठे ही हर महीने का बिल बीएसएनएल बिल कलेक्ट एजेंट के हाथों में दे सकते हैं। बिल का अमाउंट देने के साथ ही उपभोक्ता को रिसिप्ट दी जाएगी। यह रिसिप्ट बिल जमा होने का प्रमाण होगा। योजना को लागू करने की दिशा में बीएसएनएल काफी तेजी से कार्य कर रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि एकाध माह में इस योजना को सरजमीं पर उतार दिया जाएगा। बीएसएनएल के मुताबिक योजना को धरातल पर उतारने के लिए निजी एजेंसी बहाल की जाएगी। एजेंसी के कर्मी कस्टमर्स के घर जाकर बिल की राशि वसूल करेंगे। आरएस वर्मा, जीएमटीडी, कटिहार एसएसए कहते हैं कि सर्विस विथ स्माइल बीएसएनएल का स्लोगन है। इसके तहत घर बैठे बिल कलेक्ट करने की योजना शुरु की गई है। योजना के तहत एजेंसी के कर्मी कस्टमर्स के घर जाकर बिल कलेक्ट करेंगे। उपभोक्ता फोन कर भी एजेंसी के कर्मी को बुला सकते हैं। मुफ्त वाई फाई सेवा भी जल्द होगी शुरू।
सीमांचल लाइव