पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 576 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गुप्त सुचना के आधार पर सदर पुलिस ने बरसौनी के समीप एनएच 31सड़क पर शराब से लदी ट्रक एक स्कार्पियो दो बाइक के साथ डगरूआ थाना क्षेत्र के एकवा निवासी मो वसीम, बिक्रम कुमार, मरिया रजवेली निवासी मो कमरूल, चतरा निवासी संतोष चौधरी, विकेश कुमार चौधरी उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक में 64 काटून विदेशी शराब छुपा कर पूर्णिया लाया जा रहा था।
सीमांचल लाइव