पंडित दीनदयाल का सपना नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा साकार
(पूर्णिया) पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय का सपना नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री टनटन ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता के सात दशक बाद पहली ऐसी सरकार आई है, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुरूप सत्ता और समाज को साथ मिलाकर राष्ट्र को विकास की दिशा में ले जाने का काम कर रही है। पंडित दीनदयालय उपाध्याय के विचारों को अपनाकर देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज सत्ता और समाज मिलकर राष्ट्र को विकसित करने की जिम्मेदारी निभाने एक साथ आए हैं। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 70 साल के पिछड़ेपन से समाज को निकालने के लिए कई ऐसी योजनाएं धरातल पर उतारी हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना समेत कई योजनाओं के क्रियान्वयन के जरिए देश को विकास में आगे लाने के प्रयास में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना समेत सबका साथ सबका विकास के स्लोगन से समझा जा सकता है। इन तमाम कार्यों से दिख रहा है।
सीमांचल लाइव