Home पूर्णिया तीन एमएम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी बारिश के आसार

तीन एमएम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी बारिश के आसार

0 second read
Comments Off on तीन एमएम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी बारिश के आसार
0
223

तीन एमएम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी बारिश के आसार

पूर्णिया में शनिवार को तीन मिलीमीटर बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। रविवार को भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जतायी है। दिसंबर का दो सप्ताह बीत चुका है, लेकिन सर्दी ने अभी तक जोरदार दस्तक नहीं दी है। शुक्रवार शाम ठंडी हवा के झोंके और बूंदाबांदी के बाद सर्दी की आहट सुनाई देने लगी है। शनिवार को सुबह बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। हालांकि, महज तीन एमएम बारिश ही हुई। मगर ठिठरन बढ़ गयी। गर्म परिधान में लोग खुद को लपेटे नजर आये। स्वेटर, मफलर, टोपी लगाकर लोग घरों से निकले। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान 13.9 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री कम दर्ज किया गया। न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच 10 डिग्री का फासला रहा। मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार झा की मानें तो दो दिनों तक आसमान में बादल छाया रहेगा। फिर धूप खिलेगी। दिसंबर के आखिरी सप्ताह से जनवरी के तीसरे सप्ताह के बीच अच्छी सर्दी की उम्मीद है। आम जन से लेकर किसान भी सर्दी का इंतजार कर रहे हैं। फसलों के लिए सर्दी जरूरी है। ओस गिरेंगे तो फसलों को फायदा होगा। हालांकि, पिछले दिनों से धूप नहीं खिल रही है। आसमान में बादल छाये रहने के चलते सुबह सबेरे स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कत होती है। सर्दी आने के बाद बच्चों को और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। …बाजार को सर्दी का इंतजारबाजार को भी सर्दी का इंतजार है। गर्म परिधान हो या फिर गर्म उपकरण बाजार में साजोसामान तो उपलब्ध हैं, लेकिन खरीददार नहीं मिल रहे हैं। सर्दी के दस्तक देने के बाद गर्म कपड़े व उपकरणों के बाजार की सर्दी भी दूर होगी। …स्वास्थ्य का रखें खयाल सर्दी में स्वास्थ्य का खयाल रहना होगा। खासकर छोटे बच्चों के लिए सजगता जरूरी है। धूप नहीं निकलने के कारण बच्चे घरों में ही रहते हैं। उनके लिए खुली हवा भी जरूरी है। ठंड में सुबह जल्दी सैर के लिए नहीं निकलें। धूप खिलने के बाद ही घर से निकलें।

HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…